Bihar

Apr 19 2024, 07:20

*लोकसभा चुनाव : बिहार के चार सीटों पर मतदान शुरु, वोटरो में दिख रहा गजब का उत्साह*

डेस्क : लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में बिहार के चार लोकसभा सीट औरंगाबाद, गया, नवादा एवं जमुई में आज कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो चुका है। विभिन्न बूथों पर सुबह से ही लंबी कतारें दिख रही है। वोटरों में गजब का उत्साह दिख रहा है। कतार में महिलाओं की संख्या अधिक देखी जा रही है। युवा भी बढ़-चढ़ कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं। बूथ पर वोटरों के आने का क्रम सुबह छह बजे से ही जारी है। कई बूथों पर तीन-तीन कतारें बनायी गयी हैं, जिनमें दो महिलाओं की और एक पुरुष के लिए हैं। वहीं मौसम की बात करें तो माहौल सुबह से ही गर्म है। मौसम विभाग ने भी पूरे इलाके में लू चलने की बात कही है। ऐसे में तेज धूप और भीषण गर्मी के बीच आज का मतदान होना है। मतदान कर्मियों के सामने जल्द से जल्द मतदान की वैधानिक प्रक्रिया पूरी करने की चुनौती है। लोकसभा के पहले चरण में चार सीटों के लिए होनेवाले मतदान के लिए 7903 बूथों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। चार सीटों पर कुल 76,01,629 मतदाता हैं। पहले चरण में कुल 7903 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें 5021 बूथों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है। इस चरण में 63।5 फीसदी यानी 5021 बूथ अति संवेदनशील घोषित किये गए हैं। औरंगाबाद में 1701, गया में 995, नवादा में 666 और जमुई में 1659 बूथों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है। सामान्य बूथों पर सुबह 7 बजे से 6 बजे शाम तक और अति संवेदनशील बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। इन चार सीटो पर हो रहे मतदान में मुख्य मुकाबला इंडिया गठबंधन व एनडीए के प्रत्याशियों के बीच होगा। गया से एनडीए उम्मीदवार जीतराम मांझी है, तो वहीं राजद के कुमरा सर्वजीत हैं। जमुई से चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती के खिलाफ राजद की अर्चना रविदास के बीच मुकाबला है। नवादा में राजद के श्रवण कुशवाहा और एनडीए के विवेक ठाकुर की टक्कर है। वहीं औरंगाबाद में राजद के अभय कुशवाहा और एनडीए के सुशील सिंह के बीच मुकाबला है।

Bihar

Apr 18 2024, 19:23

तेजस्वी के सभा में चिराग की मां के लिए अभद्र भाषा के प्रयोग का मामला पकड़ा तूल, बीजेपी-जदयू के साथ-साथ अब पशुपति पारस भी गरम होते हुए कही यह बात

डेस्क : जमुई में तेजस्वी यादव की सभा में दिवंगत पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पत्नी व चिराग पासवान की मां रीना पासवान के लिए अभद्र और अमर्यादित भाषा का प्रयोग का मामला अब काफी तूल पकड़ लिया है। इस मामले को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है। बीजेपी के साथ-साथ एनडीए में शामिल दल आरजेडी पर हमलावर हो गए हैं और इसे आरजेडी का संस्कार बता रहे हैं। इस मामले में भाजपा ने चुनाव आयोग के पास इसकी शिकायत दर्ज कराई है। 

वहीं अब इस विवाद में पशुपति पारस भी कूद गए हैं। उन्होंने अपनी भाभी के लिए इस तरह की भाषा के प्रयोग के लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि इस प्रकार के असमाजिक तत्वों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाए।

पशुपति पारस ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है "जमुई में तेजस्वी यादव की सभा में हमारी भाभी जी के बारे में अमर्यादित एवं अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने की घटना की घोर निंदा करते हैं। इस प्रकार की भाषा माफ़ी के योग्य नहीं हैं। बिहार सरकार से इस प्रकार के असामाजिक तत्वों के खिलाफ FIR कर जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई की माँग करता हूँ।"

हालांकि चिराग की मां को गाली दिए जाने को लेकर तेजस्वी ने साफ कर दिया है कि जो बातें कही जा रही है, मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, क्योंकि मैंने यह बात नहीं सुनी थी।

Bihar

Apr 18 2024, 17:23

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के नामांकन की अधिसूचना जारी, बिहार के इन पांच सीटों पर 13 मई को होगा मतदान

डेस्क : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर सुरक्षित, बेगूसराय और मुंगेर लोकसभा सीट पर चुनाव होना है। इसे लेकर आज गुरुवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन शुरू हो गया। इस चरण में सभी पांच सीटों पर 13 मई को मतदान होगा। इसके लिए आज 18 से 25 अप्रैल तक नामांकन होंगे। 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 29 अप्रैल तक नाम वापसी कर सकेंगे।

चौथे चरण की पांचों सीटों में एनडीए की ओर से दरभंगा, उजियारपुर और बेगूसराय में भाजपा के उम्मीदवार होंगे। वहीं, समस्तीपुर सुरक्षित सीट से लोजपा रामविलास और मुंगेर की सीट पर जदयू के उम्मीदवार होंगे। महागठबंधन में दरभंगा, उजियारपुर और मुंगेर में राजद, समस्तीपुर सुरक्षित सीट से कांग्रेस और बेगूसराय की सीट से भाकपा के उम्मीदवार होंगे। एनडीए ने सभी पांचों सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिये हैं।

दरभंगा संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार गोपालजी ठाकुर आज पहले दिन ही नामांकन करेंगे। उनके नामांकन में एनडीए के कई बड़े नेता शामिल होने जा रहे हैं। कर्पूरी चौक के पास आयोजित जनसभा में जदयू के संजय झा और लोजपा के चिराग पासवान के भी आने की बात कही जा रही है। भाजपा ने गोपालजी ठाकुर को दूसरी बार इस सीट से उम्मीदवार बनाया है।

Bihar

Apr 18 2024, 10:01

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने लोकसभा चुनाव, 2024 के प्रथम चरण में बिहार के इन चार सीटों पर होने वाले मतदान में लोगों से उत्साहपूर्वक

डेस्क : कल 19 अप्रैल को लोकसभा के प्रथम चरण का मतदान होगा। प्रथम चरण में बिहार के चार सीटों औरंगाबाद, गया (सु), नवादा व जमुई (सु) में वोटिंग होगी। इन सीटों पर चुनाव प्रचार का दौर बुधवार की शाम को थम गया। वहीं शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश पर सुरक्षा को पुख्ता इंतजाम किए गये है। 

इधर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने लोकसभा चुनाव, 2024 के प्रथम चरण में बिहार के औरंगाबाद, गया, नवादा एवं जमुई संसदीय क्षेत्रों में होनेवाले चुनाव में मतदाताओं से उत्साहपूर्वक मतदान करने का आह्वान किया है।

राज्यपाल ने कहा कि मताधिकार हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। मतदान करना हमारा अधिकार ही नहीं, बल्कि कर्त्तव्य भी है। उन्होंने मतदाताओं से धर्म, जाति, निजी लाभ आदि संकीर्ण भावनाओं से ऊपर उठकर बिना किसी भय के मतदान करने को कहा है। हर मतदाता का मत भारत में लोकतंत्र को मजबूत करेगा तथा देश एवं राज्य के विकास की उनकी परिकल्पना को साकार रूप देगा। युवा पीढ़ी विशेषकर, पहली बार मतदाता बने युवाओं को जरूर मतदान करना चाहिए। 

उन्होंने मतदाताओं से कहा है कि वे अपनी जिम्मेदारी समझें और मतदान के दिन सब काम छोड़कर मतदान को प्राथमिकता दें।

Bihar

Apr 18 2024, 09:57

राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव, वीवीआईपी इलाके में दिन-दहाड़े ठेकेदार और उसके चालक को मारी गोली

डेस्क : राजधानी पटना में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो गए है। उन्हें पुलिस और कानून का कोई भय नहीं रह गया है। आलम यह है कि अति सुरक्षित इलाके में बेखौफ होकर अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने से गुरेज नही कर रहे है। 

ऐसी ही एक घटना को बेखौफ अपराधियों ने बीते बुधवार को अंजाम दिया। राजधानी के अतिसुरक्षित इलाके में शामिल सचिवालय थाना इलाके के हज भवन के पास दो बाइक पर सवार पांच शूटरों ने कार से जा रहे ठेकेदार व चालक को गोली मार दी। भागने के दौरान भी दोनों पर गोलियां चलाईं। घायल ठेकेदार व चालक आईजीआईएमएस में भर्ती है। हालांकि दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। 

वीवीआईपी इलाके में बुधवार की शाम चार बजे हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। घायल ठेकेदार राजू कुमार उर्फ मुखिया खुसरुपुर, जगमालबिगहा का और चालक पप्पू मधेपुरा का है। प्रथम दृष्टया में विवाद में गोली चलने की बात सामने आई है। राजू एक बाहुबली विधायक का करीबी है। घटना से पहले वे विधायक के घर से निकलकर एयरपोर्ट की ओर जा रहे थे। 

डीआईजी राजीव मिश्रा के मुताबिक पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं चालक पप्पू कुमार ने बताया कि उसे राजू दानवीर नाम के व्यक्ति ने ठेकेदार को कंकड़बाग मलाही पकड़ी से एयरपोर्ट पहुंचाने के लिये भेजा था। पप्पू चार पहिया गाड़ी से ठेकेदार के पास गया और उन्हें लेकर एयरपोर्ट की ओर जाने लगा। वहां से उन्हें दिल्ली जाना था। दोनों हज भवन के सामने पहुंचे, बाइक सवार तीन अपराधियों ने गाड़ी को ओवरटेक कर रोक दिया। दूसरी बाइक पर सवार दो अन्य शूटर वहां पहुंच गये और राजू पर दो गोलियां चलाईं। यह देख एक गोली ठेकेदार जबकि दूसरी चालक को लगी। जान बचाने के लिये दोनों गाड़ी से उतरकर भागने लगे। चालक गली में छिप गया व राजू मुख्य सड़क पर ही भागने लगे। यह देख शूटर हथियार लहराते हुये फरार हो गये। शूटर पहले से ही ठेकेदार का पीछा कर रहे थे। खाली जगह देख गाड़ी रोककर गोली चला दी।

Bihar

Apr 18 2024, 09:56

लोकसभा चुनाव : कल 19 अप्रैल प्रथम चरण में बिहार के इन चार लोकसभा क्षेत्रों में होगा मतदान, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

डेस्क : कल 19 अप्रैल को लोकसभा के प्रथम चरण का मतदान होगा। प्रथम चरण में बिहार के चार सीटों औरंगाबाद, गया (सु), नवादा व जमुई (सु) में वोटिंग होगी। इन सीटों पर चुनाव प्रचार का दौर बुधवार की शाम को थम गया। वहीं शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश पर सुरक्षा को पुख्ता इंतजाम किए गये है। 

पहले चरण में 38 उम्मीदवार मैदान में हैं। गया में 14, औरंगाबाद में 9, जमुई में 7 और नवादा में 8 प्रत्याशी हैं। पहले चरण की चार सीटों के लिए होने वाले मतदान के दौरान 76 लाख 1 हजार 629 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 39 लाख 63 हजार, 223 पुरुष, 36 लाख 38 हजार 151 महिला एवं 255 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं। 

चुनाव आयोग के निर्देश पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। राज्य से लगी झारखंड सीमा से सटे क्षेत्र में विशेष चौकसी बरती जा रही है।

Bihar

Apr 17 2024, 19:46

लोकसभा चुनाव : आज बुधवार शाम 6 बजे से थम गया पहले चरण का चुनाव प्रचार, 19 अप्रैल को इन चार लोकसभा क्षेत्र में होगा मतदान

डेस्क : लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है। जिसे लेकर आज बुधवार से चुनाव प्रचार आज शाम 6 बजे के बाद थम गया। प्रथम चरण में बिहार की 4 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है। इसमें जमुई, नवादा, औरंगाबाद और गया शामिल है। 

पहले चरण में इन चार लोकसभा क्षेत्रो में होने जा रहे चुनाव को लेकर 38 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसके भाग्य का फैसला होना है। आज सभी प्रत्याशियों तथा राजनीतिक दलों की ओर से आखिरी दिन का प्रचार जोरशोर से किया। राजनीतिक दलों ने पहले चरण की चार सीटों पर अपनी कमर कस ली है। गठबंधन के तमाम दलों को जोड़कर एकजुटता की कोशिश हो रही है।

पहले चरण में इन दो पार्टियों के बीच सीधी टक्कर

19 अप्रैल शुक्रवार को बिहार की दो सुरक्षित लोकसभा क्षेत्रों गया, जमुई तथा दो सामान्य संसदीय क्षेत्रों नवादा तथा औरंगाबाद में मतदान होंगे। पहले चरण की चार सीटों पर कुल 38 प्रत्याशियों की साख प्रतिष्ठा पर लगी है। 

गया में पूर्व सीएम जीतनराम मांझी तथा पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत तो औरंगाबाद में वर्तमान सांसद सुशील कुमार सिंह तथा राजद के अभय कुशवाहा आमने-सामने हैं। नवादा में भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर, राजद उम्मीदवार श्रवण कुशवाहा, निर्दलीय विनोद यादव तथा गुंजन कुमार समेत आठ प्रत्याशी मैदान में हैं। जमुई में लोजपा आर के अरुण भारती तथा राजद की अर्चना कुमारी ताल ठोंक रहे हैं।

Bihar

Apr 17 2024, 17:07

राजद को लगा एक और बड़ा झटका : राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने पार्टी से दिया इस्तीफा, लगाया यह गंभीर आरोप

डेस्क : राष्ट्रीय जनता दल को आज एकबार फिर बड़ा झटका लगा है। पहले राज्यसभा सांसद अशफाक करीम और पार्टी के बड़े नेता वृषण पटेल ने साथ छोड़ा। वहीं अब पार्टी के एक और बड़े नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। 

राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद यादव ने पार्टी से अपने इस्तीफे का एलान करते हुए राजद सुप्रीमो पर गंभीर आरोप भी लगाया है। देवेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि लालू प्रसाद यादव की कोई नीति नहीं रह गयी है। उनकी नियत भी ठीक नहीं है। तभी महागठबंधन ने बिहार में आरएसएस के लोगों को भी बुलाकर चुनाव मैदान में उतार दिया है। देवेंद्र प्रसाद यादव ने झंझारपुर लोकसभा सीट पर टिकट बेचने का आरोप लगाया है। बता दें कि वे इस सीट से पाँच दफ़े सांसद रह चुके है। 

अपने इस्तीफे में देवेंद्र प्रसाद ने लिखा है कि मैं ऐसा महससू करने लगा हूं कि इस तरह की राजनीति से नीति पूरी तरह नदारत हो चली है यानि सिद्धान्त के बिना राजनीति मतलब आत्मा के बिना मात्रा शरीर। यदि किसी भी समाजवादी विचारधारा वाला कार्यकर्ता को पार्टी महागठबंधन के तहत झंझारपुर का या अन्य आधे दर्जन जगहों में जो उम्मीदवारों का आयात किया गया है, वैसे जगहों में पार्टी के मान्य विचारधारा वाले पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता या समर्पित नेता को पार्टी का टिकट दिया जाता तो मुझे कोई शिकवा-शिकायत नहीं हो सकती थी, परन्तु सांप्रदायिक शक्ति के पोषक दलों से पैराशटू से एक दिन में उतारकर उम्मीदवार बनाने की जो कार्य संस्कृति पनप गई है, उससे पूरी तरह घुटन महसूस कर रहा हूं और आश्चर्य चकित भी हूं। मेरी अंतरात्मा कह रही है कि अब राजद में एक क्षण भी बना रहना असहज सा हो गया है।

वहीं पार्टी के सांसद अशफाक करीम के इस्तीफा देने से जुड़े सवाल पर देवेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि अभी तो विकेट गिरना शुरू हुआ है। कितना विकेट गिरेगा, इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने यह भी कहा है कि मैं अपनी आगे की रणनीति अपने साथियों से बात करने के बाद तय करूंगा।। मैं डेमोक्रेटिक इंसान हूं। मेरा अगला कदम हमारे साथियों की राय पर निर्भर करेगा। 

उन्होंने पुरानी बातों को याद दिलाते हुए कहा कि जब मैंने प्रधानमंत्री बनने के लिए मुलायम सिंह यादव का सपोर्ट किया, तो केवल मुझे मिनिस्ट्री से हटाया गया था। उसके बाद भी मैंने दो-दो बार समझौता किया। 2004 में डॉक्टर जगन्नाथ मिश्रा के खिलाफ चुनाव लड़ने की जब बात आई तो उस वक्त भी मैं सामने आया और जीत हासिल किया। इसके बाद भी एक मौका आया जब लालू प्रसाद ने जेल से टेलीफोन किया और तेजस्वी को मजबूत करने की बात कही। उसके बाद भी मैं तेजस्वी जी को आशीर्वाद मैंने दिया। मैंने हमेशा समझौता किया है, लेकिन सिद्धांत से समर्पण मैं नहीं कर सकता।

Bihar

Apr 17 2024, 13:38

आज रामनवमी के दिन से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने चुनाव प्रचार का किया शुभारंभ, बेटी रोहिणी के पक्ष में प्रचार करने के लिए छपरा हुए रवाना

डेस्क : प्रथम चरण के चुनाव के लिए आज शाम प्रचार-प्रसार खत्म हो जायेगा। लेकिन अब राजद सुप्रीमो द्वारा चुनाव प्रचार में नहीं उतरने को लेकर विपक्ष द्वारा कई तरह की चर्चाए की जा रही थी। लेकिन अब उसपर विराम लग गया है। आज बुधवार को रामनवमी के दिन से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद चुनाव प्रचार का शुभारंभ किया। 

लालू प्रसाद इसकी शुरुआत सारण से राजद उम्मीदवार अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के लिए चुनाव प्रचार करने सारण रवाना हो गए हैं। बता दें सारण से ही लालू यादव ने अपनी सियासी पारी शुरू की थी और अब उनकी बेटी रोहिणी भी पहली बार सारण से ही सियासी किस्मत आजमा रही है। ऐसे में अपनी लाडली बेटी को चुनाव में जीत दिलाने के लिए जन सम्पर्क अभियान पर अब खुद लालू यादव निकले हैं। 

गौरतलब है कि लालू यादव को रोहिणी आचार्य ने ही किडनी दान दिया था जिसके बाद उनके सिंगापुर में उपचार हुआ था। ऐसे में अब चुनाव में उतरी रोहिणी को मजबूत करने के लिए लालू यादव ने खुद प्रचार करने की बीड़ा उठाया है।

Bihar

Apr 17 2024, 10:55

झंझारपुर के बाद अब वीआईपी ने गोपालगंज सीट से अपने प्रत्याशी के नाम का किया एलान, बीजेपी के इस कदावर नेता के बेटे को बनाया अपना प्रत्याशी

डेस्क : लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान में अब सिर्फ दो दिन बाकी रह गए है। 19 अप्रैल को प्रथम चरण का मतदान होना है। वहीं सभी राजनीतिक दलों द्वारा बाकी बचे चरणों के लिए अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान करने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में इंडी गठबंधन में शामिल वीआईपी ने अपने खाते में आई तीन सीटों में अब झंझारपुर लोकसभा सीट के बाद गोपालगंज सीट पर अपने प्रत्याशी के नाम का एलान कर दिया है। 

वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने गोपालगंज से प्रेमनाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान को को प्रत्याशी बनाया है। एनडीए प्रत्याशी व सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन को अब चंचल पासवान सीधी टक्कर देंगे। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने इसकी विधिवत घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी के परामर्श के बाद प्रत्याशी की घोषणा की गई है। उन्होंने बताया कि महागठबंधन में वीआईपी को तीन सीटें झंझारपुर, गोपालगंज और मोतिहारी सीट मिली है। पार्टी ने दो सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है, जल्द ही मोतिहारी सीट से भी प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी।

बता दें इससे पहले वीआईपी ने अपने कोटे मे आई तीन सीटों मोतिहारी, गोपालगंज और झंझारपुर में झंझारपुर से सुमन कुमार को पहले ही अपना प्रत्याशी बना चुकी है। सुमन कुमार इसके पूर्व 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान मधुबनी विधानसभा सीट से वीआईपी के प्रत्याशी रह चुके हैं। तब, उन्हें राजद के उम्मीदवार समीर कुमार महासेठ ने हराया था।

कौन है प्रेमनाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान

प्रेमनाथ उर्फ चंचल पासवान को वीआईपी पार्टी से सिंबल मिलने के बाद सोशल मीडिया पर कोई बीजेपी परिवार का सदस्य बता रहा तो कोई बीजेपी से पुराना रिश्ता होने का दावा कर रहा है। आखिर ऐसा क्यों? बता दें कि वीआईपी उम्मीदवार प्रेमनाथ चंचल पासवान के पिता ई. सुदामा मांझी गोपालगंज बीजेपी के कद्दावर नेता हैं और पिछड़ा वर्ग खास पकड़ रखते हैं, इसलिए बीजेपी ने उन्हें अनुसूचित जाति मोर्चा का जिलाध्यक्ष बना रखा है।

विकासशील इंसान पार्टी ने गोपालगंज सीट से प्रेमनाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान को प्रत्याशी बनाया है।